Category: आत्मचिंतन 🖋️

  • कुछ लोग इस बात को समझकर क्रोध पर नियंत्रण रख पाते हैं, पर अधिकतर लोग ,छोटे-छोटे कारणों से भी उबल पड़ते हैं। मैं खुद को हमेशा एक शांत स्वभाव की इंसान मानती रही हूँ। लेकिन हाल ही में मैंने खुद में एक बदलाव महसूस किया बिना किसी बड़ी वजह के, छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ने लगी…