कभी मन की बात किताबों में दर्ज हो जाती थी, कभी डायरी के पन्नों में।
अब उन्हें साँझा करने का मन है क्योंकि शायद किसी और की सोच से वो टकरा जाए और एक नई ऊर्जा पैदा हो।
मैं लिखती हूँ क्योंकि:
• शब्द साक्षी बनते हैं अनुभवों के
• विचारों को उड़ान मिलती है
• और शायद कोई एक पंक्ति, किसी और का दिन बेहतर बना दे
यह ब्लॉग सिर्फ लेखन नहीं, मन की मिट्टी में बीज बोने जैसा है।
🌿📚✨
– सीमा द्विवेदी
Leave a comment